बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 की मौत - पारिवारिक लाभ योजना

जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य जख्मी हो गए है. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

राज कुमार पाण्डेय

By

Published : Aug 25, 2019, 9:25 PM IST

नवादाः जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य जख्मी हो गए हैं. जख्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही अनुमंडल अधिकारी ने मृतकों के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक दिया.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो कि मौत
बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बिगहा निवासी रामदेव यादव (60) पशु चराने के लिए बधार की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में जमीन पर गिरे एक हाई टेंशन तार की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

करंट की चपेट में आकर दो की मौत, दो अन्य जख्मी

पोल के संपर्क में आने से मौत
वहीं, दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव की है. जहां केशर पंडित (55) की बिजली के एक पोल के संपर्क में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

राज कुमार पाण्डेय, स्थानीय

जख्मी युवकों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
अनुमंडल अधिकारी (सदर) कुमार शैलेन्द्र ने दोनों मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत कुमार को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि चिन्टु कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details