नवादा:बिहार के नवादा के मंडल कारा में 30 अगस्त की शाम कैदी विजय मांझी की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दो कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया (two jail guards suspended in Nawada) है. जबकि जेलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए काराधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः नवादा जेल में सदर SDO उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में रेड, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान
लापरवाही के आरोप में कार्रवाई:नवादा में 30 अगस्त की शाम एक बंदी ने आत्महत्या कर लिया था. इस घटना के बाद जेल प्रशासन के होश उड़ गए थे. वही जिलाधिकारी उदिता सिंह (District Magistrate Udita Singh) ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है. वही ईस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दो कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि जेलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए काराधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई है. वार्ड 01 की सुरक्षा में तैनात कक्षपाल सतीश कुमार और उच्च कक्षपाल सनातन मुर्मू को निलंबित किया गया है.