नवादा: बिहार के नवादा में डूबने से मौत की खबर आ रही है. शनिवार को भी दो बालक की नदी में डूबने से मौत हुई थी. आज फिर से दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नवादा में दो बच्चियों की अहार में डूबने से मौत हो हुई है. घटना जिले के मेसकौर प्रखंड के सुखामरन गांव की बताई जा रही है, जहां नहाने गई 5 बच्चियों में दो डूब गई और तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया है.
पढ़ें-Nawada News : नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत, पंचाने नदी में नहाने गए थे दोनों.. तेज धार में बहे
आहार में नहाने गई 5 बच्चियां:मृतकों में सुखामरन गांव के टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी शामिल है. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि गांव की पांच लड़कियां एक साथ मिलकर गांव से सटे आहार में नहाने चली गई. नहाने के दौरान सभी लड़कियां आहार में डूबने लगी, तब गांव के ही कुछ लोगों ने आहार में डूबती 3 लड़कियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन दो बच्ची दिखाई नहीं पड़ी.
दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत: घंटो तलाश के बाद दो लड़कियां नहीं मिल, फिर कड़ी मशक्कत के बाद पानी में डूबे 2 बच्चियों को बाहर निकाला गया. परिजन उसे आनन- फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक बच्चियों के परिजन ने दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजन द्वारा दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया. इस बाबत मेसाकौर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार में बताया घटना को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है.
10 दिनों के अंदर 11 लोगों की डूबने से मौत :मंगलवार को हिसुआ के ढाढर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हुई थी. जिसमें 30 वर्षीय शंकर कुमार एवं 32 वर्षीय बमबम कुमार शामिल था. बुधवार को वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के कोचगांव गांव के पोखर में डूबने से एक 38 वर्षीय युवक राजनत सिंह की मौत हुई थी.
जारी रहा डूबने से मौत का सिलसिला: वहीं 20 सितंबर को वरिसलीगंज थाना अंतर्गत गंभीरपुर गांव में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृत बच्चों में विनोद पासवान के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, अजय पासवान के 10 वर्षीय पुत्र समीर कुमार, जितेंद्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार और रितिक कुमार बताए गए थे.