बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Road Accident: नवादा में ट्रक की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत - Road Accident in Nawada

बिहार के नवादा में ट्रक की चपेट में आने से 2 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां सब्जी तोड़कर घर से नवादा बाजार बेचने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:52 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में दो किसानों को ट्रक ने रौंद दिया. हादसा तब हुआ जब किसान अपने खेत से सब्जियां तोड़कर औरैना गांव से नवादा बाजार की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों किसानों की मौके पर ही तत्काल मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Bolero Theft In Nawada: नवादा में बोलेरो की चोरी, CCTV में वारदात कैद

नवादा में सड़क हादसा: मृतक किसानों की पहचान की जा चुकी है. औरैना गांव निवासी किशोरी सिंह और राकेश रविदास के रूप में दोनों किसानों के शवों की शिनाख्त की गई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया. ट्रक ड्राइवर और ट्रक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. चर्चा है कि ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

''हमारे गांव के दो किसान रोज सब्जी तोड़कर नवादा बाजार लेकर जाते थे. उनको आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पुरानी मुफस्सिल थाने का पास रौंद दिया. जहां हादसा हुआ वहां रोड कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है. वहां आए दिन हादसे हो रहे हैं.''- विनोद कुमार, स्थानीय, मुरैना गांव

दो किसानों की दर्दनाक मौत: हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर हुआ था. दोनों किसानों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों के ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी थी. घर के मुखिया के चले जाने से परिवार अनाथ हो गया. स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

अंडर कन्स्ट्रक्शन रोड पर रफ्तार बनी जानलेवा: बता दें कि नवादा में अक्सर ही लोग रोड हादसे में जान गंवा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. सड़कों पर क्षमता से अधिक रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले, ओवर लोड ट्रकों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि किसानों के परिजनों का भरण पोषण कैसे होगा? अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details