बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: खेत में काम करते समय दो किसान को सांप ने डसा, दोनों की दर्दनाक मौत - ETV bharat news

नवादा में खेत में का काम कर रहे दो किसानों को सांप ने डस लिया. इलाज के दौरान दोनों किसान की मौत हो गई. मौत से घर में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में सांप डसने से दो किसान की मौत
नवादा में सांप डसने से दो किसान की मौत

By

Published : Jul 23, 2023, 4:42 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां सांप डसने से 2 किसान की दर्दनाक मौत हो गई है. मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. घटना रविवार की है. पहली घटना काशीचक थाना क्षेत्र के रेवरा गांव की है. जहां खेत में काम करने के दौरान अनिल कुमार सिंह का पुत्र राकेश कुमार को हाथ में सांप डस लिया था. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bihar Viral Video: सांप को पकड़कर खेल रहा था शराबी, डसते ही हो गई मौत

नवादा में सांप डसने से दो किसान की मौत :वारिसलीगंज के अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया था. जहां युवक ने दम तोड़ दिया है. दूसरी घटना पकरीबरामा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में खेत में काम कर रहे किसान की पैर में सांप डस लिया है. जिसके बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई. जहां मृतक किसान की पहचान बाजितपुर गांव के ही रहने वाले श्रीकांत सिंह के रूप में किया गया है.

परिवार में कोहराम मच गया: आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. दोनों घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि दोनों लोग किसान थे और किसानी का काम करते थे. अपने ही गांव में किसान का काम खेत में कर रहे थे.उसी दौरान सांप ने डस लिया है. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details