नवादा: बिहार में अवैध शराब का कारोबार (Illicit Liquor Business) थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवादा के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने परोरियातरी जंगल में छापेमारी कर महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में शराब बनाने के लिए फुलाये जा रहे करीब 1600 लीटर महुआ घोल व शराब बनाने के उपकरणों को विनष्ट कर दिया. दरअसल, पुलिस को परोरियातरी जंगल में भट्ठी बनाकर शराब का कारोबार धड़ल्ले से की जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जब पुलिस की टीम इलाके में छापेमारी करने पहुंची तो सारे (Liquor businessman absconding in Nawada) धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : नवादा में वन विभाग के हत्थे चढ़ा लकड़ी तस्कर, 8 साल से जंगल की बेशकीमती लकड़ी का करता था तस्करी
जंगल में शराब का कारोबार :थाना जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परोरियातरी जंगल में अवैध जावा महुआ शराब का कोराबार किया जा रहा था. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. 2 भट्ठियोंको नष्ट कर दिया गया. आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गये. पुलिस से बचने के लिए शराब धंधेबाज जंगल को नया ठिकाना बनाया है. पुलिस जंगल की ओर से आने जाने वालों पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें : दानापुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाईः शराब की 12 भट्ठियों को किया ध्वस्त, भारी मात्र में देसी शराब बरामद
"पुलिस आने की भनक मिलते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहा. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. शराब निर्माण व बिक्री के साथ शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी."- जितेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष