बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: चापाकल के लिए खोदे गए गड्ढे ने ली दो सगे भाईयों की जान - बिहार सरकार

चापाकल में उतरे दो सगे भाईयों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य युवक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

नवादा से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

By

Published : Oct 4, 2019, 9:20 PM IST

नवादा:जिले में चापाकल लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में उतरे दो भाईयों में दो की मौत हो गई. दोनों की मौत दम घुटने के कारण हुई है. वहीं, गड्ढे में उतरे तीसरे युवक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है.

मामला जिले के रोह थाना क्षेत्र के सिउर पंचायत के अंतर्गत आने वाले महकार गांव का है. यहां चापाकल के लिए खोदे गए गड्ढे में घुसने दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, तीसरे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. परिजन देवेंद्र यादव के मुताबिक घर में चापाकल लगाने के लिए गुरुवार को 15 फीट गड्ढा खोदा गया.

नवादा से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

उसी शाम को बारिश हो जाने के कारण उसे ऊपर से ढक दिया गया, ताकि कोई बच्चा उसमें नहीं गिरे. शुक्रवार की सुबह फिर गड्ढे में प्रवेश किया, तो मझले भाई इंदु यादव का दम घुटने से मौत हो गयी. लेकिन काफी देर तक कुछ नहीं बोलने पर सझले भाई जुगल यादव ने गड्ढे में प्रवेश किया और उसकी भी मौत हो गई.

मौत से मातम...
घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले जेनरेटर लगाकर पंखे की हवा देने लगे. वहीं, गांव के सत्येंद्र यादव के पुत्र मनोज यादव उन्हें बाहर निकालने अंदर गया तो वह भी मूर्क्षित हो गया. लोगों का मानना है कि खोदे गए गड्ढे में अंदर गैस बन गयी है और सभी का दम घुटने से मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रोह थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details