बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: लॉकडाउन में चोरों ने मोबाइल शोरूम को बनाया निशाना - मोबाईल शोरूम से चोरी

गोनवां मोहल्ला स्थित एक मोबाइल के शोरूम से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि चोर छत के रास्ते शोरूम में प्रवेश किए थे.

चोरी
चोरी

By

Published : May 24, 2021, 5:41 PM IST

नवादा: बिहारशरीफ पथ पर गोनवां मोहल्ले के समीप स्थित एक मोबाइल शोरूम से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि चोरों ने लगभग 20 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. साथ ही चोरों ने इस लॉकडाउन में पुलिस को चुनौती भी दिया है.

इसे भी पढ़ें:पटना: चोरों के हौसले बुलंद, इस बार बुटीक शोरूम से लाखों की चोरी

मोबाइल शोरूम में चोरी
दुकान मालिक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरों ने ग्रिल काटकर छत के सहारे शोरूम में प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि शोरूम में बाहर शटर में लगा ताला सुरक्षित है. संजीव कुमार ने साफ-सफाई करने के उद्देश्य से शोरूम का ताला खोला, तो अंदर का हालत देख दंग रह गए. सभी समान बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं लगभग 45 मोबाइल, नकदी, उपहार में देने वाले सोने की अंगूठी, डिनर सेट समेत अन्य समान चोरी कर लिया गया है. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें:गया: मोबाइल दुकान से 6 लाख की चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, 2 फरार

कैमरे को किया क्षतिग्रस्त
चोरों ने सीसीटीवी को भी तोड़ दिया है, जिससे सबूत न मिल सके. शोरूम के मालिक भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं. जिन्होंने इस घटना की सूचना नगर थाना को दी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details