नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए के समीप एनएच 31 पर रविवार की दोपहर जूट का बोरा लदे एक मिनी ट्रक पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में चालक और उपचालक बाल बाल बच गए.
नवादा: जूट का बोरा लदा ट्रक पलटा, चालक और उपचालक की बची जान - road accident
रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए के समीप एनएच 31 पर एक ट्रक पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के डोंगयू निवासी चालक शरद मिश्र ने बताया कि शनिवार को कोलकाता से जूट का बोरा डिलीवरी देने के लिए पटना जा रहे थे. इसी बीच रजौली जांच चौकी पार करते ही एनएच 31 सड़क पर सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में सड़क पर वाहन पलट गया. इस घटना में चालक और उप चालक बाल-बाल बच गए. उन्हें किसी प्रकार की छोटें नहीं आई.
मौके पर पहुंची पुलिस
चालक की सूझबूझ से किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. दुर्घटना के बाद रजौली थाने के एएसआई उपेन्द्र सिंह के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर किनारे लगाया. फिर जाकर आवागमन सामान्य हो सका.