नवादा: प्रदेशों में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला जिले के बहादुपूर इलाके का है. जहां एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवक जख्मी हो गए. वहीं, दोनों घायल युवकों को बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नवादा: ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, BDO ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती - तेज रफ्तार वाहनों का कहर
सदर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने बताया कि वो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां देखकर रजौली से नवादा लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि बहादुपूर के पास दो युवक गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़े थे. इसके बाद उन्होंने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
घायल युवकों की पहचान श्यामाबिन लादेन पिता मो. जनुन और बेचन कुमार पिता इजराईल के रूप में हुई है. दोनों युवक छातापूर चुन्नी जिला सुपौल के रहने वाले है. घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर रजाई लेकर घुम-घुम कर बेचने का काम करते थे. दोनों युवक मंगलवार की शाम को मोटरसाइकिल से अपने दोस्त से मिलने फतेहपूर जा रहे थे. इसी दौरान बहादुपूर के पास रजौली की ओर तेज गति से जा रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
बीडीओ ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं, सदर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां देखकर रजौली से नवादा लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि बहादुपूर के पास दो युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़े है. इसके बाद वह दोनों घायल युवक को सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है.