नवादा: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच प्रवासियों से खचाखच भरी ट्रक जो कि सूरत से बांका जा रही थी. उसके ट्रक ड्राइवर ने प्रवासियों को बीच में ही उतार दिया. प्रवासियों की मानें तो ड्राइवर ने उन सभी को उतारा और ट्रक लेकर फरार हो गया.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नवादा में इन मजदूरों को पैदल जाते देखा गया. श्रमिकों की मानें तो उन्होंने सूरत से बांका आने के लिए 3000-3500 रुपये देकर ट्रक की बुकिंग की. लेकिन, ट्रक ड्राइवर ने नवादा में ही उतारकर फरार हो गया. ऐसे में वे पैदल ही अपने जिले की ओर निकल गए हैं.
सफर में अपनी भूख मिटाते प्रवासी बांका, सुपौल और भागलपुर के मजदूर शामिल
बता दें कि पैदल चल रहे लगभग 44 श्रमिकों ने बताया कि वे सभी सूरत के एक फैक्ट्री में काम करता थे. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से भुखमरी की नौबत आ गई. जिसके बाद उनलोगों ने किसी तरह घर पहुंचने का मन बना लिया. फिर सभी ने मिलकर ट्रक बुक किया. जिसमें अधिकतर बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र, कुछ सुपौल और भागलपुर के लोग शामिल थे.
मामूली बहस पर फरार हुआ ड्राइवर
श्रमिकों ने कहा कि रास्ते में ट्रक ड्राइवर और उनके बीच किराए की बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद उन्हें नवादा में ही उतारकर ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रमिकों को नगर थाना भेज दिया. जहां डीएसपी विजय कुमार की ओर से सभी को नाश्ता कराया गया.