नवादा: बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार शराब की तस्करी हो रही है. वहीं, पुलिस भी इस तस्करी को रोकने का पूरा प्रयास में है. जिले के कोडरमा एनएच 31 पर पुलिस ने विदेशी शराब की खेप ले जा रही एक ट्रक को पकड़ा है. हालंकि, इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मौके से ड्राइवर फरार हो गया.
नवादा: विदेशी शराब की खेप ले जारी ट्रक जब्त, 250 कार्टन शराब बरामद - Truck carrying liquor
उत्पाद अधिकारी प्रमोदित नारायण ने जानकारी दी कि ट्रक में करीब 250 कार्टन विदेशी शराब हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने जब्त ट्रक को पुलिस को सौंप दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस संबध में उत्पाद अधिकारी प्रमोदित नारायण ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर बिहार लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मिलते ही फौरन रजौली चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें एक ट्रक जिसका नंबर बीआर-1 जी-3285 है. उसमें भरपूर मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
उत्पाद अधिकारी प्रमोदित नारायण ने जानकारी दी कि ट्रक में करीब 250 कार्टन विदेशी शराब हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने जब्त ट्रक को पुलिस को सौंप दी है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. बता दें कि बिहर में शरबाबंदी के बाद से ही पड़ोसी राज्यों से इसकी तस्करी हो रही है.