नवादा: जिले के कौआकोल प्रखंड के इंटर विद्यालय ओखरिया में रविवार को दो साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सीआरपीएफ जवानों की शहादत की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ एकादश के साथ नागरिक एकादश की टीम के द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ एकादश की टीम विजयी हुई.
ये भी पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी, आतंकियों के नापाक इरादों से उजड़े कई परिवार
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इसके पूर्व लोगों ने शहीद हुए जवानों के चित्र पर दीप जलाकर और फूल अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. सभी ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक और नागरिक एकादश के कप्तान मोहम्मद कामरान ने कहा कि सैनिकों के मजबूत कंधों के दम पर ही देश की बुनियाद टिकी है. हमारा गुलशन उन्हीं सैनिकों की बदौलत गुलजार है. भारतीय सैनिकों की बदौलत ही हम सब आजाद हवा में चैन भरी सांस ले रहे हैं.