नवादा : बिहार के नवादा में रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में लापरवाही की वजह से घंटों बिजली सेवा बाधित रही. इसके चलते अंधेरे में ही डॉक्टरों और नर्सों को मरीजों का उपचार करना पड़ा. मोबाइल की फ्लश लाइट जलाकर जख्मी मरीज की ड्रेसिंग की गई. खून के जांच और सैंपल निकाले गए.
ये भी पढ़ें- महिला सिपाही कराना चाहती है लिंग परिवर्तन, डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- मैं लड़का बनना चाहती हूं
लाइट कटी तो अस्पताल में छा गया अंधेरा: बता दें कि बिजली की आंख-मिचौली का खेल जिले में जारी है. लेकिन अस्पताल में डिजिटल जेनरेटर होने के बावजूद भी बिजली सप्लाई बाधित हो गई, दरअसल इसके पीछे लाइटमैन ने जेनरेटर में पर्याप्त डीजल है कि नहीं इसे देखा ही नहीं था. जैसे ही लाइट कटी जेनरेटल ने एयर ले लिया और बंद हो गया. जब तक डीजल लाकर एयर निकाला गया तब तक 1 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया. इस दौरान बिजली से चलने वाले संयंत्रों के ठप पड़ जाने से मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी परेशानी उठानी पड़ी.