नवादा:बिहार के नवादा जिले में दीवार गिरने से (Wall Collapse) दो महिलाओं की मौत हो गई (Death of Two Women). घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों में राजीव कुमार की पत्नी नीतू देवी तथा मुकेश कुमार की पत्नी खुशबू देवी शामिल हैं. दोनों चचेरी गोतनी बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-बांका: दीवार गिरने से महिला की मौत, परिजनों को रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं शौच के लिए बधार की ओर जा रही थीं. तभी रास्ते में गौरी यादव के मकान की दीवार दोनों पर गिर गई जिसके मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई. घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के ढोहड़ा पंचायत अंतर्गत बनगंगा चौरमा गांव की है.
इधर, गांव-घर के लोग घटना से बेखबर थे. काफी देर तक दोनों महिलाएं जब नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. उनका अता-पता नहीं चला. बाद में दीवार के मलबे से दोनों महिलाओं को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना नारदीगंज थाने की पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा: ईंट भट्ठे के चिमनी की दीवार गिरी, 2 मजदूरों की दबकर मौत