नवादा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई. ये कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन विभाग पटना और भारत निर्वाचन दिल्ली की टीम की ओर से आयोजित की गई. जिसमें उच्च पदाधिकारियों ने चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के निर्देश दिए. बैठक में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.
नवादा: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, दिए गए कई दिशा निर्देश - Bihar Assembly Elections
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मुख्य निर्वाचन विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए. वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर मतदाताओं को नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा वोटर टर्नआउट के प्रतिशत में बढ़ोतरी करवाने के निर्देश दिए गए. वहीं, प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तर के सभी उच्च अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वो चुनाव से संबंधित सभी कोषांग के पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व के के बारे में विस्तृत जानकारी दें. बता दें कि स्वीप कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, पीडब्लूडीएस कोषांग, मतदान स्थल मतगणना कार्य, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग और एमसीएमसी कोषांग को उनके कार्य के बारे में जानकारी दी गई.
कोरोना को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश
इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों को कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए गए. वहीं, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उमेश भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.