बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बड़ा ट्रेन हादसा टला: रेल पटरी के बगल में पलटी ट्रैक्टर की ट्रॉली, तभी आ गई ट्रेन.. - Nawada News

Nawada News नवादा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. रेलवे ट्रैक के पास ट्रैक्टर का डाला पलटा देख गया से किऊल जा रही पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में ट्रेन हादसा टला
नवादा में ट्रेन हादसा टला

By

Published : Dec 4, 2022, 8:31 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच (Train Accident averted in Nawada) गया. दरअसल, गया किऊल रेलखंड पर जसौली गांव के निकट गया से किऊल जा रही पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन रोक दी. इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों को जोर झटका लगा. जिसके बाद ट्रेन में सवार लोगों में हड़कंप मच गया. लोग समझ नहीं पाये की आखिर क्या हुआ. जैसे ही सभी लोग ट्रेन से नीचे आए तो देखा कि एक ट्रैक्टर का डाला रेलवे लाइन के बगल में पलटा हुआ है.

यह भी पढ़ें:बिहार में महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री

ट्रैक्टर का इंजन खोलकर भागा चालक:प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पसैंजरट्रेन को देखकर ट्रैक्टर तेजी से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग करके ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. उसने डाला को क्रॉसिंग के पास ही छोड़ दिया. इधर, पसेंजर ट्रेन का चालक पटरी के ठीक पास डाला पलटा देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिस कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को जोर का झटका महसूस हुआ.

"कोई हादसा नहीं हुआ है. थोड़ी देर के लिए ट्रेन रुकी थी. उन्होंने ट्रैक्टर का डाला पटरी के पास पलटने की सूचना नहीं है"-अवधेश कुमार सुमन, स्टेशन प्रबंधक

ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा: ट्रेन में सवार यात्री गाड़ी के रूकते ही बाहर निकलकर भागने लगे. जैसे ही यात्री बाहर निकले तो उन्हें पूरा माजरा समझ आ गया. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से एक हादसा होते-होते बच गया. इस दौरान करीब 15 मिनट ट्रेन को रोकना पड़ा. पूरे मामले पर स्टेशन के प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने कहा है कि कोई हादसा नहीं हुआ है. थोड़ी देर के लिए ट्रेन रुकी थी. उन्होंने ट्रैक्टर का डाला पटरी के पास पलटने की सूचना पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details