नवादा: बिहार का कश्मीर कहा जाने वाले ककोलत जलप्रपात पर भी लॉकडाउन का काफी असर पड़ा है. गर्मी के दिनों में यहां जहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते थे. वहीं, आज लॉक डाउन की वजह से विरानी छाई हुई है. चारो ओर सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना इफेक्ट: नवादा के ककोलत जलप्रपात पर पसरा सन्नाटा, लॉक डाउन का दिख रहा असर - कोरोना वायरस
ककोलत जलप्रपात का केयर टेकर यमुना पासवान का कहना है कि जब से कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा है, तब से लोगों का यहां आना बंद हो गया है.
लॉकडाउन के चलते नहीं आ रहे लोग
ककोलत जलप्रपात के केयर टेकर यमुना पासवान का कहना है कि जब से कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा है. तब से लोगों का यहां आना बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जाएगा तो फिर से चहल-पहल बढ़ जाएगी. गर्मी के दिनों में हजारों पर्यटक दूर-दूर से ककोलत जलप्रपात में बहने वाले झरने में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है.
सीएम कर चुके हैं सौंदर्यीकरण की घोषणा
बता दें कि 30 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात का भ्रमण किया था. जिसके बाद उसका सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की थी. 6 करोड़ की लागत से एस्केलेटर का निर्माण सहित ककोलत में भूस्खलन से नुकसान को रोकने के लिए स्लोप स्टैबलाइजेशन (ढलान स्थिरीकरण) का निर्माण होना था. लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस की वजह से कार्य की गति सुस्त चल रही है.