नवादाः बिहार के नवादा में लूटपाटकरने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. बेगूसराय से आकर नवादा में लूटपाट करने वाले पांडे गैंग और तिवारी गैंग के नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी 10 जनवरी को एक महिला के साथ हुए लूटपाट मामले में आरोपी है. इसकी जानकारी एसडीपीओ महेश चौधरी ने दी. नवादा में इन दोनों गैंग का इनदिनों काफी आतंक फैला हुआ है.
ये भी पढ़ेंःनवादा में लूट की स्कूटी के साथ पांच युवक गिरफ्तार
पांडे और तिवारी गैंग के हैं सभी अपराधीः वारिसलीगंज के एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. बेगूसराय से नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग पांडे गिरोह और तिवारी गिरोह के सदस्य हैं. नवादा में आकर घटना को अंजाम दिया करते थे और घटना के बाद सीधा यह लोग बेगूसराय के लिए रवाना हो जाते थे. इसके बाद स्पेशल टीम की गठन पर सभी लोगों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई है. सभी अपराधियों पर कई लूट कांड और कई मामले भी दर्ज है.
अपराधियों के पास से मोबाइल और रुपया बरामद: गिरफ्त में आए सभी लोगों ने स्वीकार किया है कि नवादा में घटना को अंजाम दिया करते थे. उन्होंने बताया कि नवादा की पुलिस कप्तान के देखरेख में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. उसके बाद टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार इन लोगों के पास से रुपया व पांच मोबाइल भी बरामद की गई है. गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान मिथिलेश कुमार, दीपक तिवारी, सोनू तिवारी, अमरजीत तिवारी, लोढी उर्फ राहुल तिवारी, मुकुल कुमार, अमित तिवारी, मनीष पांडे, दीपक मिश्रा के रूप में हुई है.
"एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और बेगूसराय से 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग पांडे गिरोह तिवारी गिरोह के सदस्य हैं. नवादा में आकर घटना को अंजाम दिया करते थे सभी अपराधियों की गिरफ्तारी एक साथ और एक जगह से हुई है. सभी आरोपी लूटपाट के आरोपी हैं. 10 जनवरी को महिला से 83 हजार रुपये लूटपाट मामले में अपराधियों में गिरफ्तार किया गया है'- महेश चौधरी, एसडीपीओ