नवादा: जिले में शुक्रवार की सुबह पटना-रांची मेन रोड पर यात्रियों से भरी बस और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना डी गांव के पास की है. हादसे के बाद आरोपित चालक बस लेकर भागने में कामयाब रहा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
नवादा: बस ने बाइक में मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत - road accident
पटना-रांची मेन रोड पर नवादा में बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई. तीन छात्र पढ़ाई करने बाइक से शहर जा रहे थे.
'सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत'
मृतकों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालसा ढिबरी गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र निवास कुमार और मिलकी ढिबरी गांव निवासी अशोक कुमार शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. तीनों युवक इंटर के छात्र थे.
'मौके से फरार हुआ बस ड्राइवर'
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पढ़ाई के लिए नवादा जा रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, यह देख बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.