नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी परउत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर गंभीरता से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच गुरुवार की देर रात झारखंड की ओर से एक चार पहिया वाहन हुंडई कंपनी का वाहन आते दिखाई दिया. जिससे भारी मात्रा में शराब की बरामदगी गई है.
ये भी पढ़ें-सिवान: अलग-अलग इलाकों से 1065 बोतल शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
देसी शराब बरामद
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार की ओर से वहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया गया. रुकते ही वाहन की जांच किया गया तो वाहन में तहखाना बनाकर देसी शराब लाया जा रहा थी. इस दौरान मौके से 370 बोतल देसी शराब बरामद कर लिया गया.
3 तस्कर हुए गिरफ्तार
वहीं, इस दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. शराब कारोबारी की पहचान बिहार शरीफ निवासी राजू कुमार, ऋषिकेश कुमार और गोलू कुमार के रुप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.