नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में अकबरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी धूरत सायली (SP Dhurat Saayli) के आदेश पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 520 लीटर देसी शराबके साथ 3 शराब तस्करों (Smuggler Arrested With Liquor) को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 4 बाइकों को भी जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें:असम से 50 लाख की शराब लेकर पहुंचा था बिहार, ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही उत्पाद विभाग ने यूं दबोचा
इन दिनों अकबरपुर के नए थानाध्यक्ष लगातार शराब माफियाओं की नकेल कस रहे हैं. इसी क्रम में रामदेव मोड़ की ओर से शराब लेकर आ रहे बाइक सवार शराब तस्करों को धर दबोचा गया. इन शराब तस्करों की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी दीपू कुमार, पवन कुमार और पैजुना गांव निवासी ऋतिक राज के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:झारखंड से औरंगाबाद लायी जा रही 5969 लीटर शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से शराब माफियाओं के बीच दहशत का माहौल हो गया है. बताते चलें कि गिरफ्तार शराब तस्करों पर पूर्व से भी शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है. हालांकि पुलिस इन तस्करों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही इनका पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
'गिरफ्तार शराब कारोबारी की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. मंगलवार को लाहसिंघना गांव के शराब कारोबारी मुकेश कुमार को पकड़ा गया. लेकिन अकबरपुर थाना कांड में न्ययालय से जमानत हो जाने के कारण रजौली थाना के कांड में वांछित रहने पर रजौली थाने के सुपुर्द किया गया. शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.'-अजय कुमार, थानाध्यक्ष