नवादा:रोजी रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश काम करने गए नवादा जिले के तीन मजदूरों की मौतहो गई है. ये तीनों मजदूर डायरिया (Laborers Died Due To Diarrhea) से पीड़ित हो गए थे. जिसमें दंपति समेत एक महिला शामिल हैं. इस घटना के बाद मजदूर को परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. तीनों मजदूर पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के पोकसी ग्राम पंचायत के केसौरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद में डायरिया से दो की मौत, दर्जनों पीड़ित, स्वास्थ्य व्यवस्था पर भड़के प्रमोद सिंह
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केसौरी गांव से दर्जनों महिला एवं पुरुष उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ईंट-भट्ठे पर काम करने गए थे. जहां डायरिया की चपेट में कुल 18 लोग आ गए. डायरिया की चपेट में आए सभी मजदूरों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी को आनन-फानन में यूपी के ही एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गणेश मांझी और उनकी पत्नी उर्मिला देवी समेत इरावटी मांझी की पत्नी (32 वर्षीय) ललती देवी की मौत हो गई.