बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Nawada: अनियंत्रित ट्रक ने चार युवक को रौंदा, तीन की मौत - नवाद में सड़क हादसा

नवादा में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई. सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने चार युवकों को कुचल दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में सड़क हादसे में मौत
नवादा में सड़क हादसे में मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 9:28 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. शहर के शोभीय मंदिर के आगे कृषि फार्म के पास एक अनियंत्रित ट्रक चार लोगों को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में तीन युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े-नवादा में पंचायत चुनाव की प्रचार गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

सड़क हादसे में तीन युवक की मौत: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. मृत युवकों की पहचान शहर के केवट नगर के श्रीकांत चौहान के पुत्र आकाश कुमार, श्रीराम चौहान के पुत्र समीर कुमार और रामबाबू चौहान के पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में की गई है. सभी सब्जी मंडी में मजदूरी करते थे.

रोते हुए मृतकों के परिजन

परिजनों में मचा कोहराम:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों युवक अहले सुबह 4 बजे सब्जी मंडी जा रहे थे. इसी क्रम में जब वो सड़क पार कर रहे थे, तभी ट्रक ने सभी को कुचल दिया. जिससे तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक युवक घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने किया नवादा-गया पथ जामः घायल युवक की पहचान पप्पू चौहान के रूप में की गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने नवादा-गया पथ को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटाने की कोशिश कर रही है.

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़

"हम सब जा रहे थे मंडी, कुछ लोग पिकअप से आए और पता पूछने लगे, उनको पता बता ही रहे थे, इसी दौरान गाड़ी आई और उन चारों को रौंद दिया. हमको भी चोट आई है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया."-प्रद्म्न कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

Last Updated : Sep 28, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details