बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 17 जिंदा कारतूस, एक थ्री नट, एक देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा में वर्षों से फरार चल रहे हत्या एवं अपहरण कांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

नवादा पुलिस
नवादा पुलिस

By

Published : Mar 3, 2021, 8:32 PM IST

नवादाः नवादा जिला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. वर्षों से फरार चल रहे हत्या एवं अपहरण कांड के अभियुक्त को पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से तीन अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों का खौफ काशीचक सहित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में वर्षों से चल रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुर के गनौरी भारती के पुत्र अजीत भारती कांदेपुर के शंभू मांझी के पुत्र आकाश मांझी एवं बेलड़ के ईश्वरी सिंह के पुत्र उचित सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों के संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशीचक थाना कांड संख्या 220/20 के हत्या के अभियुक्त अजीत पंडित उर्फ अजीत भारती अपने गिरोह के साथ मधेपुर आए हुए हैं. सूचना मिलते ही कई थानों के थानाध्यक्ष एवं डीआईयू के साथ टीम गठित कर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने अपराधियों को चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने यह भी बताया कि अजीत भारती के पास से एक थ्री नट बंदूक और 15 गोली बरामद किए गए. जबकि उचित सिंह के पास से एक देसी कट्टा औऱ 5 जिंदा कारतूस व आकाश मांझी के पास से 9 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए.

आरोपी पर पहले से है हत्या एवं रंगदारी के भी मामले थे दर्ज
काशीचक थाना क्षेत्र के बहुचर्चित 20 दिसंबर 2020 को खेत पटवन के दौरान कांदेपुर के सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र सिंटू कुमार की हत्या के मुख्य अभियुक्त अजीत पंडित उर्फ अजीत भारती पर हत्या सहित 2009 में अपहरण के भी मामले दर्ज हैं. वहीं बेलड़ के उचित सिंह पर लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. जिनमें 2001 में आर्म्स एक्ट, 2002 में दो हत्या, 2003 में रंगदारी, 2004 में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी, 2005 में सड़क दुर्घटना, 2007 में रंगदारी नहीं देने के मामले में मारपीट के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार

रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस को कई वर्षों से इन अभियुक्तों की तलाश थी. इन अपराधियों का खौफ काशीचक थाना क्षेत्र में था. अपराधियों की गिरफ्तारी होने से काशीचक थाना क्षेत्र के लोग अब चैन की सांस लेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक साथ जुटे थे. उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी टीम में वारिसलीगंज एसएचओ पवन कुमार, शाहपुर राजेश कुमार ओपी प्रभारी, एस आई शाहनवाज आलम, काशीचक थानाध्यक्ष राज कुमार एवं डीआईयू की टीम शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details