बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा : पार्किंग में खड़ी वाहन से चोरों ने की टायर की चोरी, वाहन मालिकों में हड़कंप - चोरी

नवादा के अकबरपुर में चोरों ने पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी का टायर चुराकर फरार हो गए. इस घटना के पाद पार्किंग में गाड़ी लगाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया.

नवादा
नवादा

By

Published : May 11, 2021, 10:55 PM IST

नवादा: जिले के अकबरपुर संगत परिसर में निजी वाहन को पार्किंग करने वाले स्‍थानीय लोग सावधान हो जाएं नहीं तो चोर आपकी गाड़ी से भी टायर की उड़ा सकते हैं. ताजा मामला सोमवार रात का है. किशोरी साव नामक व्यक्ति रात 9 बजे अपने पिकअप वाहन रोज की तरह संगत परिसर में पार्किंग कर अपने घर चला गया. सुबह जब माल लोड करने के लिए खड़ी गाड़ी को निकालने के लिए आया तो देखा कि पिकअपवाहन में बाएं तरफ का पिछला टायर और स्टेपनी गायब है.


इसे भी पढ़े:पटना मेट्रो परियोजना पर कोरोना ने लगाया ग्रहण, 2024 में सवारी का सपना अधूरा

इस घटना की जानकारी फोन से थाने को दी गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी मालिक से लिखित में आवेदन देने की बात कही. संगत परिसर से टायर चोरी होने के बाद वहां पर गाड़ी की पार्किंग करने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया. इधर किशोरी साव ने बताया कि दोनों टायर खरीदने पर कम से कम 30 हजार की लागत आएगी.

इसे भी पढ़े: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 13 एजेंडों पर लगी मुहर,जानें....

ABOUT THE AUTHOR

...view details