बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः सोते रह गए लोग, सारे जेवरात और नगद चुरा ले गए चोर

घर के लोगों को चोरी का पता उस समय चला जब घर में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. दस तोला सोने के जेवरात और चार लाख पचास हजार नकदी गायब मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

nawada
nawada

By

Published : Jun 5, 2020, 10:58 PM IST

नवादा:कोरोना संक्रमण काल में पुलिस की लगातार सक्रियता के बावजूद चोरों का हौसला कम नहीं हो रहा है. गुरुवार देर रात जिला मुख्यालय में चोरों ने एक घर में लोगों के सोने के दौरान ही चोरी कर ली. मामला नवादा बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के निकट का है. जहां, पटना-रांची रोड के किनारे बसे गल्ला व्यवसायी सरयू कुमार साव के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक घर के सभी लोग जब सो रहे थे तभी चोरों ने घर में घुसकर दस तोला सोने के जेवरात और चार लाख पचास हजार कैश चुरा कर ले गए. सुबह उठने के बाद घर वालों को चोरी की घटना की जानकारी हुई. घर वालों को चोरा की खबर उस समय लगी जब घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. घर का नजारा देख कर परिवार के लोग भौंचक रह गए. इस दौरान स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस में लिखाया गया रिपोर्ट

जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
चोरी के घटना की सुचना सूरज साव ने स्थानीय बुंदेलखंड थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां, इस मामले की जांच पड़ताल की. इधर सूरज साव ने एसपी को ज्ञापन दे कर चोरी किए गए सामानों को बरामद करने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस संदर्भ में बुंदेलखंड थाना अध्यक्ष इफ्तेखार असलम ने चोरी होने की पुष्टि की है.

घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details