बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ठंड बढ़ते ही नवादा में सक्रिय हुए चोर, पुलिस ने मौके से एक को दबोचा - ईटीवी भारत बिहार

Nawada Crime News : नवादा थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उस चोर की पहचान कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ठंड बढ़ते ही नवादा में सक्रिय हो गए चोर
ठंड बढ़ते ही नवादा में सक्रिय हो गए चोर

By

Published : Dec 15, 2021, 3:40 PM IST

नवादा : बिहार में कड़ाके की ठंड शुरू होते हुए नवादा जिले (Crime In Nawada) में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी मद्देनजर पुलिस ने भी रात में गश्ती बढ़ा दी है. इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को (Nawada Police Arrested Thief In Gola Road) गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के पुत्र दिलशाद आलम के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें : Crime in Nawada:अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में पावापुरी रेफर

घटना नगर थाना के गोला रोड इलाके की है. जानकारी के मुताबिक गोला रोड स्थित कदम कुआं के पास युवक किसी के घर में घुस रहा था. इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम वहां पर पहुंच गयी और मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने कहा चोरों का गिरोह ठंड के मौसम का फायदा उठाकर घर में घुस जाते और घर से समान और नगदी ले उड़ते हैं. लोगों ने क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती के साथ चोरों पर नकेल कसने की मांग की है.

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के आरोप में रंगे हाथों एक चोर को पकड़ा गया है. गिरफ्तार चोर की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के पुत्र दिलशाद आलम के रूप में की गई. पुलिस ने बताया कि ठंड के मौसम में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. इसी मद्देनजर सभी इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाएं पर लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 दर्जन लोग घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details