बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News : तीन बच्चों की मां के 2 पति, थाने पहुंचा मामला.. घंटों हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा - High Voltage Love Drama Nalanda

Love Affair in Nalanda बिहार के नालंदा में एक अजब-गजब मामला देखने को मिला. यहां रविवार को बीच बाजार एक शादीशुदा महिला पर दो युवक अपनी पत्नी होने का दावा (Two Man Claim A Woman in Nalanda) कर रहे है. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पूरी घटना जिले के परबलपुर थाना इलाके के संतनगर मोहल्ले की है. मामला थाने पहुंचा और इसके बाद क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

नवादा में हाईवोल्टेज ड्रामा
नवादा में हाईवोल्टेज ड्रामा

By

Published : Feb 5, 2023, 11:12 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में दो व्यक्ति एक महिला को पत्नी बताकर आपस में भिड़ गये. महिला अपने प्रेमी के साथ बाजार पहुंची थी. मामला ढीवरीपर गांव का है. जहां महीनों से पति और 3 बच्चों को छोड़कर फरार एक महिला प्रेमी संग बाजार आयी थी. महिला के बाजार आने की जानकारी पहले पति को हुई तो दौड़कर उसके पास पहुंच गया. दोनों पति होने का हक जताते हुए बाजार में उलझने लगे. जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस थाना लाकर तीनों से पूछताछ कर मामला सुलझाने की कोशिश कर रही है. वहीं पत्नी, प्रेमी पति के साथ रहना चाहती है. पहले पति के पास नहीं जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें : Nalanda News: नालंदा में संपत्ति विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घायल महिला की मौत

तीन बच्चों की मां के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा :दरअसल पूरा मामला नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के ढीवरीपर गांव का है. गांव निवासी बब्लू कुमार और चण्डी थाना क्षेत्र के कोरू बिगहा निवासी धीरेंद्र कुमार एक महिला आरती देवी को लेकर परवलपुर थाना पहुंची. तीनों के बीच थाना में घंटों ड्रामा (High Voltage Love Drama Nalanda ) चलता रहा. जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पहला पति बब्लू कुमार का कहना है कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी आरती देवी के साथ हुई थी. इससे से 3 बच्चे भी है.

नालंदा में एक महिला के दो पति :बब्लू कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आरती देवी रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में गई थी. जिससे उसकी मुलाकात शादीशुदा 3 बच्चों के पिता धीरेंद्र कुमार से हुई. दोनों में दोस्ती हुई फिर मोबाइल नंबर आदान प्रदान हुआ. उसके बाद दोनों को फोन पर बात करते हुए प्यार हो गया. जिसके बाद महीनों बातचीत करते हुए एक दिन महिला अपने बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई और धीरेंद्र के साथ रहने लगी.

"प्रेमी धीरेंद्र के साथ रहना चाहती है. पहले पति से कोई नाता नहीं है न ही उसको जानती है. जबकि बब्लू का कहना है कि वो इसके बिना नहीं रहा सकता है. दूसरा पति धीरेंद्र भी शादी शुदा है और उसे भी पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं."-आरती,प्रेमिका

वर्ष पूर्व उसकी शादी आरती देवी के साथ हुई थी. इससे से 3 बच्चे भी है. एक वर्ष पूर्व आरती देवी रिश्तेदार के यहां फंक्शन में गई थी. जिससे उसकी मुलाकात शादीशुदा 3 बच्चों के पिता धीरेंद्र कुमार से हुई. आरती अपने बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई और धीरेंद्र के साथ रहने लगी."-बब्लू कुमार, पति


"आरती पहले से शादीशुदा है और प्रेम प्रसंग में 4 माह पूर्व फरार हो गई थी. आज रविवार को बाजार में मिली है. दोनों परिवार को सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं. महिला दूसरे पति धीरेंद्र के साथ रहना चाहती है. पहले पति से तलाक नहीं हुआ है. दूसरा पति भी शादी शुदा है. सभी को बुलाने का प्रयास कर मामला को निपटना का प्रयास कर रही है."-परबलपुर थानाध्यक्ष

बाजार में होने लगी नोकझोंक:आज जब दोनों लोग किसी काम से बाजार आए तो इसकी भनक पहले पति को लग गई. वो भी वहां पहुंच गया. जिसके बाद बीच बाजार में ही दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाना ले आई. यहां घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पुलिस द्वारा दोनों को समझाने की कोशिश कि गई, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ.

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details