नवादा:जिले में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई है. रविवार की देर रात एक मकान का ताला तोड़ कर नगदी समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात नगर थाना के अम्बेडकर नगर मुहल्ले के कौशल कुमार यादव के घर से चोरों ने ताला तोड़ कर नगदी समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली.
नवादा: घर का ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान, जांच में जुटी पुलिस - नवादा में घर से लाखों की चोरी
नवादा में घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक एक दिन के लिए बाहर गया था. इसी दौरान चोरों ने इस घटना अंजाम दिया है.
घर का ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान,
एक दिन के लिए गए थे बाहर
मकान मालिक ने बताया कि वे एक दिन के लिए परिवार समेत बाहर गए हुए थे. जब वापस आए तो देखा कि दरवाजे पर दूसरा ताला लटका हुआ है. उसके बाद अंदर गए तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
मकान मालिक ने कहा कि जेवर, नगदी समेत कीमती सामान गायब हैं. चोरी की सूचना नगर थाना को दे दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.