नवादा: नवादा (Nawada) जिले में चोरीकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला जिले के अकबरपुर थाना (Akbarpur Police Station) क्षेत्र के बरेव गांव की है. जहां चोरों ने बंद घर से नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें-Nawada News: सांप के डसने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम
बंद घर में सीढ़ी के सहारे चोरी
घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बरेव निवासी राजेश गुप्ता अपने भाई रौशन गुप्ता की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए हुए थे. चोरों ने तभी बगल में स्थित खंडहरनुमा मकान के सहारे छत पर चढ़ गए और सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए.
चोरों ने बंद घर से नगदी समेत साढ़े छह लाख रुपये की संपत्ति उड़ाई ये भी पढ़ें-नवादा : फुलवरिया जलाशय के लिये खुला डाक के तहत हुआ निविदा, उमेश यादव ने लगाई सबसे अधिक बोली
जांच में जुटी पुलिस
शादी समारोह से सुबह जब राजेश गुप्ता अपने घर पहुंचे तो, देखा कि दो कमरे का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसे देखकर घर के मालिक हैरान हो गए. जब घर की आलमारी खोलकर देखा गया तो, नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर लगभग साढ़े छह लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. घटना की सूचना अकबरपुर थाने की पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चोरी की घटना में बढ़ोत्तरी
जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत विशनपुर गांव में मंगलवार देर रात एक साथ तीन घरों में चोरों ने चोरी कर ली. घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तब बक्से का ताला टूटा हुआ था. इसे देख कर सभी के होश उड़ गए. पीड़ित परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंचे. चोरी की लिखित सूचना पुलिस (Bihar Police) को दी.
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार की देर रात चोरों ने गांव के तीन घरों में डाका डाल कर बक्से में रखे जेवरात समेत नकदी की चोरी कर ली.