नवादाःजिले में भीषण ठंड में जहां एक ओर पुलिस पूरी तरह सख्ती बरतने का दावा कर रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए शुक्रवार की रात कौआकोल थाना क्षेत्र में एक टेंट हाउस और डीजे की दुकान का सटर काटकर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिसिया व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताते हुए कौआकोल की मुख्य सड़क पर चार घंटे तक चक्का जाम कर नारेबाजी की.
नवादाः दीवार काटकर लाखों की संपत्ति चोरी, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम - Nawada news
जिले के सूर्यपुरा प्रखंड में चोरों ने टेंट हाउस और डीजे की दुकान की दीवार तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिसिया व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताते हुए कौआकोल की मुख्य सड़क पर चार घंटे से चक्का जाम कर नारेबाजी की.
![नवादाः दीवार काटकर लाखों की संपत्ति चोरी, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम दीवार काटकर लाखों की संपत्ति चोरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10440470-91-10440470-1612019553484.jpg)
दीवार काटकर लाखों की संपत्ति चोरी
मिली जानकारी के अनुसार फुलडीह मोड़ पर स्थित संजीव कुमार और शैलेश कुमार की संयुक्त एसके डीजे साउंड की दुकान की दीवार काटकर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति लेकर चलते बने. वहीं बता दें कि इससे पहले लगभग एक वर्ष पहले इसी दुकान में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था. घटना के बाद दुकानदारों में काफी नाराजगी है.
ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती दल पर उठाया सवाल
पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पैदल गस्ती दल तैनात किया था. इसके बावजूद भी चोर बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पर प्रश्न चिन्ह उठता है कि जब चोर घटना को अंजाम दे रहे थे, तो पुलिस कहां थी.