बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

नवादा में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर के घर में चोरी हुई है. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी
रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी

By

Published : Sep 9, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:43 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा में चोर (Theft In Nawada) चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर नवादा नगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर के बंद घर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. वहीं जब घर के मालिक पहुंचे तो घर की स्थिति देखकर दंग रह गये. घर के मेन गेट का दरवाजा खोला तो देखा कि घर की सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा. मामला नवादा के वीआईपी कॉलोनी का है.

ये भी पढ़ेंःपटना के मोबाइल दुकान से 17 लाख की चोरी, 65 स्मार्ट फोन ले गये चोर

नवादा में लाखों की संपत्ति चोरी

बेंगलुरु गए हुए थे पुलिस इंस्पेक्टर:पीड़ित रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह (Retired Police Inspector Gajendra Singh) ने बताया कि एक माह पूर्व अपने परिवार के साथ बेंगलुरु अपने बेटे के यहां गए थे. आज जब घर वापस लौटे और घर के मेन गेट का दरवाजा खोला तो देखा कि घर की सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद मैंने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया है.

जांच में पुलिस जुट गई है:घर के मालिक ने बताया किचोरों ने नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"एक माह पूर्व अपने परिवार के साथ बेंगलुरु अपने बेटे के यहां गए थे. आज जब घर वापस लौटे और घर के मेन गेट का दरवाजा खोला तो देखा कि घर की सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद मैंने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया है"- गजेंद्र सिंह, रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ेंः व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details