बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: रिटायर्ड बैंककर्मी के घर से चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति - लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली

पीड़ित रमाकांत सिंह पहले मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे. वे हिसुआ के हदशा गांव के रहने वाले है. वे कई सालों से न्यू एरिया में मकान बनाकर रह रहे थे.

नवादा में चोरी

By

Published : Nov 12, 2019, 10:47 AM IST

नवादा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में सोमवार की बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

चोरों ने तोड़ा घर के मेन गेट का ताला
मामले की जानकारी देते हुए रिटायर्ड बैंक कर्मी रामाकांत सिंह की बेटी सोनम कुमारी ने बताया कि वह और उसका पूरा परिवार उसके भाई से मिलने के लिए रांची गए हुए थे. तभी मंगलवार की सुबह जब वे लोग नवादा अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद घर के अंदर जाकर पता चला कि घर में रखा सरा बहुमूल्य सामान चोरी हो चुका है. जो तकरीबन 40 लाख के आसपास का था.

रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से चोरों ने चुराई लाखों की संपत्ति

ये भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने की शिक्षा यात्रा, कहा- शिक्षा से ही समाज का विकास

पुलिस कर रही तहकीकात
पीड़ित रमाकांत सिंह पहले मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे. वे हिसुआ के हदशा गांव के रहने वाले है. वे कई सालों से न्यू एरिया में मकान बनाकर रह रहे थे. फिलहाल घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को मिलते ही वे मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details