बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा ईकॉम एक्सप्रेस एजेंसी में 5 लाख की भीषण चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - ईकॉम एक्सप्रेस कोरियर डिलीवरी एजेंसी

नवादा में अपराधियों ने कूरियर कंपनी (Theft In Courier Agency Nawada) में भीषण चोरी हुई है. में स्टोर के शेफ में रखे ₹1 लाख 80000 हजार नगद, कई शिपमेंट और सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी लूटकर ले गए.

नवादा ईकॉम एक्सप्रेस एजेंसी में 5 लाख की भीषण चोरी,  मामले की जांच में जुटी पुलिस
नवादा ईकॉम एक्सप्रेस एजेंसी में 5 लाख की भीषण चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 27, 2022, 7:52 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में चोर (Theft In Nawada) चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.नवादा में एक कूरियर कंपनी कार्यालय में चोरी (Theft in Ecom Express Agency at Nawada) हुई है. नवादा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ बाईपास के समीप भीषण चोरी की घटना बीती रात हुई है.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

सीसीटीवी का डीवीआर और कई शिपमेंट ले उड़ा अपने साथ:ईकॉम एक्सप्रेस कोरियर डिलीवरी एजेंसी (Ecom Express Courier Delivery Agency) में बीती रात चोरों ने एजेंसी का शटर तोड़कर एजेंसी में प्रवेश किया और स्टोर के शेफ में रखे 1लाख 80000 हजार नगद, सीसीटीवी का डीवीआर और कई शिपमेंट लेकर अपने साथ उड़ा ले गए हैं.

"जब एजेंसी आये तो शटर टूटा हुआ था, शेफ में करीब 1 लाख रुपया रखा हुआ था. अन्दर घुसे तो सीसीटीवी का डीवीआर और कई शिपमेंट गायब था" :-डिप्टी इंचार्ज

चोरों ने एक सेफ को पास के ही एक खेत में फेंक दिया है, जिसमें नगद रुपए रखे हुए थे. स्टोर के मैनेजर के अनुसार लगभग 5 लाख की संपत्ति को चोर अपने साथ लेकर चले गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: सिवान में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details