बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में किराना दुकान में चोरी, 3 लाख नकदी और सामान ले गए चोर - नवादा में चोरी की घटना

जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कड़ी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव में एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

किराना दुकान में चोरी
किराना दुकान में चोरी

By

Published : Jan 29, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 4:05 PM IST

नवादा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार चोरों ने नहर पर स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाया है और 3 लाख नकदी समेत लाखों की बेशकीमती सामान को चुरा लिया है. बताया जा रहा है कि उक्त दुकान उसी थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी दीपक कुमार की है.

किराना दुकान से हुई चोरी
'शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि ग्रिल और शटर में लगे ताले को तोड़ दिया गया है. अंदर घुसने पर देखा कि पूरा सामान तितर-बितर है. वहीं, गल्ले से बिक्री का 3 लाख नकद भी गायब था. साथ ही दुकान से कई बेशकीमती सामान गायब थे. तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की. हालांकि, दुकान में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन चोरों ने उन कैमरों को तोड़ दिया और हार्ड डिस्क भी लेकर भाग गए.'- दीपक कुमार, पीड़ित दुकानदार

किराना दुकान में चोरी

ये भी पढ़ें-बेगूसराय : 24 घंटे में गोलीबारी की 4 घटनाएं, 1 की मौत, 3 की हालत नाजुक
पुलिस की गश्ती पर भी उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. हाल ही में नहर के पास और अकौना बाजार में जेवर दुकान में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गई थी. लेकिन उन मामलों में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. लिहाजा बेखौफ होकर चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधी सक्रिय हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details