बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी - नवादा

जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में चोरों ने बुधवार की रात बंद पड़े एक मकान का ताला तोड़कर नकद और जेवरात सहित कई कीमती सामान चुरा लिए.

nawada
नवादा

By

Published : Sep 24, 2020, 9:28 PM IST

नवादा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में चोरों ने बुधवार की रात बंद पड़े एक मकान का ताला तोड़कर नकद और जेवरात सहित कई कीमती सामान चुरा लिए. वहीं शहर में बढ़ती चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. लोगों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्ती नहीं होने से ऐसी वारदातें हो रही है.

मकान मालिक राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि वो अपन परिवार के साथ आईटीआई के पास स्थित शिव नगर मोहल्ले में रहते हैं. अंबेडकर नगर मोहल्ले में उन्होंने अपने एक मकान को किराए पर लगाया हुआ है. किराएदार के नहीं रहने पर चोरों ने मकान का तीन दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर में रखें जेवरात के साथ-साथ 40,000 नकद और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में घटना की सूचना नगर थाना पुलिस और बुंदेलखंड थाने की पुलिस को दी गई है.

बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. मकान मालिक राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत की गई है. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और चोरों के संबंध में जानकारी को लेकर कई लोगों से पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details