नवादा: बिहार के नवादा में इन दिनों हौसला बुलंद बदमाश लगातार चोरी की घटना (Theft Incident in Nawada) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई स्कूल के पास की है. जहां शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की वारदात ( Theft in Closed house ) को अंजाम दिया. चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. इसके साथ बदमाशों ने पैसों से भरी तीन चुकड़ी भी गायब कर दी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने आवेदन देकर पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें- पटना में शादी समारोह में विदाई से पहले गहने की चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस संबंध में सहारा इंडिया के एजेंट उत्तम कुमार ने बताया कि उनका मकान किउल-गया रेलखंड के किनारे है. रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है. मिट्टी की खुदाई के चलते मोहल्ले में घरों से निकलने वाले पानी का रास्ता बंद हो गया है. मकान नीचे होने के कारण अंदर पानी भर गया था. जिससे घर में रहना दूभर हो गया था. इसके चलते उनके पूरे परिवार को दूसरे स्थान पर किराए पर रहना पड़ रहा है. रोजमर्रा की जरूरत से जुड़े सामान साथ लेते गए थे. अन्य सामान इसी घर में बंद था.