बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की हुई समीक्षा

नवादा के कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान सिंचाईं की व्यवस्था, बीज उत्पादन, पशुपालन आदि क्षेत्रों में केवीके द्वारा किये जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया.

नवादा
नवादा

By

Published : Jan 24, 2021, 9:31 PM IST

नवादा:जिले के कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम के राजेन्द्र भवन में रविवार को ग्राम निर्माण मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर संस्था की देखरेख में चल रहे कृषि विज्ञान केन्द्र के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई. बैठक में ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने बैठक में केवीके द्वारा कृषि एवं पशुपालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी बैठक में दी.

ये भी पढ़ें-खादी ग्राम उद्योग समिति की बैठक में हुआ खादी को गांव-गांव तक पहुंचाने का फैसला

केवीके के कार्यों की समीक्षा
केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार सिंह ने आश्रम परिसर में 13 एकड़ कृषि फार्म भूमि पर सूक्ष्म सिंचाईं की व्यवस्था, बीज उत्पादन, पशुपालन आदि क्षेत्रों में केवीके द्वारा किये जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों के आर्थिक विकास को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र सदैव तत्परता के साथ काम कर रही है. उन्होंने आगे भी केवीके के सभी कर्मियों के साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करने एवं लक्ष्य को पूरा करने की भरोसा दिलाया.

कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की समीक्षा

ये भी पढ़ें-मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन, रबी फसल की सुरक्षा को लेकर किसानों को किया गया जागरूक

वरदान साबित हो रही केवीके
वहीं, अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने केवीके के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि केवीके किसानों एवं पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने समीक्षा के क्रम में गुणवत्तापूर्ण विकास को लेकर कई आवश्यक सुझाव भी दिए. मौके पर कोषाध्यक्ष दिलीप मंडल, कृषि वैज्ञानिक डॉ. जयवंत कुमार सिंह, डॉ. धनंजय कुमार, निरंजन प्रसाद सिंह, सुमित कुमार रंजन आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details