बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - शॉर्ट सर्किट

आर्य कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके बाद दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जल कर राख हो गये. आग इतनी भयानक थी कि कपड़े दुकान में बने वेंटिलेटर और खिड़कियों से इसकी लपटे बाहर की ओर आने लगीं.

textile shop fire
nawada

By

Published : Dec 23, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 11:28 PM IST

नवादा:जिले के आर्य कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये का कपड़ा जल कर राख हो गया. घटना की सूचना अग्निश्मन विभाग को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही अग्निश्मन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई.

आग लगने के बाद लगी भीड़

आग लगने से लाखों का माल खाक
घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र की है. जहां के बाजार में आर्य कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके बाद दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जल कर राख हो गये. आग इतनी भयानक थी कि कपड़े दुकान में बने वेंटिलेटर और खिड़कियों से इसकी लपटें बाहर की ओर आने लगीं.

कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी

पहले भी हुई है ऐसी घटना
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और पानी की बौछार करने लगी. जिसके थोड़ी देर बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि बीते साल दीपावली के समय इसी जगह के एक कपड़े दुकान में ही आग लग गई थी. जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया था.

Last Updated : Dec 23, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details