बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कोरोना संक्रमण को लेकर जांच अभियान में लायी गई तेजी - नवादा में जांच अभियान हुआ तेज

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का प्रोकोप बढ़ रहा है. जिसको लेकर सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 7, 2021, 12:48 PM IST

नवादा:जिले भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग माॅनेटरिंग करने में जुटा है. वहीं, दूसरी तरफ कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Covid-19: दूसरी लहर में अब तक 100 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले

अब तक हो चुके हैं 57 एक्टिव केस
सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार को एक तरफ फ्रंट लाइन वर्कर तो दूसरी तरफ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराते नजर आ रहे थे. जिला स्वास्थ्य महकमें की ओर से जारी कोरोना संक्रमण के वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट में जिलेभर में एक्टिव केसों की संख्या 57 है. जिसमें कुल कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग 31, पाॅजिटिव केस वाले नजदीकी क्षेत्रों में 181 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है. वहीं, पाॅजिटिव केस के परिवार का 7 लोगों की सैंपल टेस्ट भी की गई है.

ये भी पढे़ं:बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना

कुल टेस्टिंग की संख्या 34964 है
बताया गया है कि एक मार्च 2021 से 4 अप्रैल 2021 तक आरटीपीसीआर से 6724 जांच, ट्रूनेट से 13238 जांच और रैपिड एंटीजेन से 15002 जांच किया गया है. जिसमें कुल टेस्टिंग की संख्या 34964 है. जानकारी अनुसार, जिले की कुल जनसंख्या-2219146 है, जिसमें कुल सैम्पल टेस्टिंग-695889, टोटल पाॅजिटिव केस-3846, टोटल रिकवर्ड-3780, टोटल डेथ केस-27, टोटल माइक्रो कन्टेंमेंट जोन-24 तथा रिकवरी रेट-98.28 प्रतिशत बताया गया है. अभी तक जिले में कुल जनसंख्या के आधार पर पाॅजिविटि रेट-0.17 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details