बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में शनिवार को शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, DM ने की तैयारियों की समीक्षा - नवादा शिक्षक नियुक्ति पत्र

बीपीएससी के द्वारा प्रथम चरण (पूरक) एवं द्वितीय चरण के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को शनिवार 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. नवादा में हरिश्चंद्र स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा. डीएम ने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश दिये. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा
नवादा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 7:30 PM IST

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रथम चरण (पूरक) एवं द्वितीय चरण के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को दिनांक 13 जनवरी को अपराह्न 03 बजे हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में (समारोह) नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. जिला स्तर पर वीसी के माध्यम से गांधी मैदान स्थित मुख्यमंत्री के समारोह से सीधे जुड़ेंगे. वितरण समारोह स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय ने संयुक्त रूप से हरिश्चन्द्र स्टेडियम का मुआयना किया.

स्टेडियम में व्यवस्था करने के निर्देशः जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी आवश्यक मात्रा में जल के साथ टैंकर लगाने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन नवादा को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दवाओं एवं एम्बुलेंस समारोह स्थल पर रखने का निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता भवन को सही ढंग से बैरिकेडिंग कराने के लिए कहा है. कार्यपालक अभियंता विद्युत को विद्युत संबंधी कार्याें को मानक के साथ जांच करने का निर्देश दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा.

47 स्थानों पर दंडाधिकारी नियुक्त: 13 जनवरी को नवादा जिला के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 01 हजार 707 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा. इस मौके पर कुल 47 स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी 11 बजे पूर्वाह्न तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे.

नियंत्रण कक्ष बनाया गयाः नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए हरिश्चन्द्र स्टेडियम में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कुमारी अनुपमा सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा एवं लालबिहारी पासवान प्रभारी डीसीबी कोषांग मौजूद रहेंगे. नियंत्रण कक्ष में 10 बजे सुबह से कार्य समाप्ति तक कार्य करेगा. ब्रीफिंग के समय डीसीएलआर सदर, डीआईओ, डीईओ, डीपीओ के साथ-साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details