बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: शिक्षिका के ट्रांसफर होने पर फूट फूट कर रोई छात्राएं, VIDEO देखकर भावुक हो जाएंगे आप - नवादा की शिक्षिका उषा कुमारी

नवादा में दो शिक्षक की विदायी समारोह में छात्र अपने आंसू नहीं रोक पाए. फूट-फूटकर रोने लगे. नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड के इंटर विद्यालय बुधौली के हिंदी भाषा की शिक्षिका उषा कुमारी एवं शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में हाथ पकड़कर छात्राओं के रोने का वीडियो आपको भावुक कर देगा. पढ़ें पूरी खबर..

फूट फूट कर रोई छात्राएं
फूट फूट कर रोई छात्राएं

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 7:04 PM IST

नवादा में फूट फूट कर रोई छात्राएं.

नवादा: बिहार के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड स्थित इंटर विद्यालय बुधौली की हिंदी भाषा की शिक्षिका उषा कुमारी एवं शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार का स्थानांतरण हो गया है. इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. विदाई समारोह का दृश्य देखकर वहां मौजूद शिक्षक भाव विह्वल हो गए. विद्यालय की छात्राएं फूट फूटकर रोते हुए शिक्षिका उषा कुमारी से नहीं जाने का आग्रह कर रहीं थीं.

नवादा शिक्षक को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: मिड डे मिल खाने के बाद कई बच्चे बीमार, छिपकली गिरी दाल बच्चों को परोसी

शिक्षक से लिपटकर रो रही थीं छात्राएं: कुछ छात्राएं उषा कुमारी से लिपटकर रो रही थीं. वो बच्चों को समझाने का प्रयास कर रही थीं. इस दौरान विदाई प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि नौकरी में ट्रांसफर का कार्य चलता रहता है. उन्हें जाना ही होगा. यह एक रूटीन प्रक्रिया है. तब जाकर बच्चे शांत हुए. बता दें कि उषा कुमारी का स्थानांतरण प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय पकरीबरावां एवं शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार का स्थानांतरण ढोहंडा नारदीगंज किया गया है.

अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियाः विदाई समारोह के दौरान विद्यालय प्रधान डॉ दिनेश कुमार ने दोनों शिक्षक को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस पर दोनों शिक्षकों ने स्कूल के अन्य शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया. वो भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके. बता दें कि आज के दौर में छात्र एवं शिक्षक के बीच अच्छे संबंध देखने को नहीं मिलते हैं. लेकिन, इस दृश्य को देखकर लगता है कि शिक्षक अच्छे हों तो सम्मान खुद ब खुद मिलता है.

ये रहे मौजूदः इस विदायी समारोह के मौके पर प्लस टू शिक्षा डॉक्टर रंजन आर्य, मदन मोहन प्रसाद, विद्यानंद चौरसिया, अरविंद कुमार, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अशोक सिंह नेपाली, अंजलि कुमारी, गीता कुमारी सहित कई अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details