बिहार

bihar

ETV Bharat / state

KK Pathak का खौफ! रविवार को पेचकस-प्लास और झाड़ू लेकर स्कूल पहुंचे गुरूजी, खुद की सफाई - शिक्षा विभाग

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक आदेश के बाद नवादा में शिक्षक अपने स्कूल की व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुटे हैं. समय सीमा समाप्त होता देख कुछ शिक्षक प्लंबर के बजाय खुद ही व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

विद्यालय में बिजली ठीक करने पहुंचे शिक्षक
विद्यालय में बिजली ठीक करने पहुंचे शिक्षक

By

Published : Jul 23, 2023, 8:57 PM IST

विद्यालय में बिजली ठीक करने पहुंचे शिक्षक

नवादा:बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आमतौर पर लेटलतीफी करने वाले शिक्षक रविवार को भी स्कूल में समय देने लगे हैं, ताकि स्कूल की व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाय और निरीक्षण के लिए केके पाठक या कोई अन्य अधिकारी आएं तो उन्हें किसी तरह की कमियां नजर नहीं आए.

ये भी पढ़ें- KK Pathak का चला 'हंटर' तो राइट टाइम हुए गुरुजी, मोबाइल तो दूर.. क्लास में कुर्सी पर बैठना भी मुश्किल

स्कूल के मेंटेनेंश में जुटे शिक्षक: नवादा शहर के वार्ड नंबर 1 के केंदुआ में स्थित मध्य विद्यालय में इसका एक उदाहरण देखा गया. यहां के सहायक शिक्षक गौतम कुमार रविवार को अपने साथी के साथ हथौड़ी, पेचकस, प्लास, बिजली वायर, सीढ़ी आदि लेकर विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय के क्लासरूम का ताला खोलकर लाइट और पंखा के साथ ही वायरिंग की मरम्मती में लग गए. वहीं रसोइयां भी पूरे विद्यालय की साफ-सफाई में लगा रहा.

बिजली ठीक करने स्कूल पहुंचे शिक्षक: सहायक शिक्षक गौतम कुमार कार्य करने के दौरान गर्मी से तर-बतर दिखे. लेकिन इसके बाद भी उन्हौने अपना काम कर दिया. मीडिया से बात करते हुए सहायक शिक्षक ने कहा कि उनके स्कूल की व्यवस्था अब पूरी तरह से फिट है. अगर अपर मुख्य सचिव केके पाठक खुद उनके स्कूल में निरीक्षण के लिए आ जाएं तो उनका स्वागत है.

"मैं इसी विद्यालय में शिक्षा मित्र शिक्षक के रूप में कार्यरत हूं. विद्यालय में मुझे बल्ब, पंखा, लाइट वगैरह का कमी दिखा और आज रविवार भी था तो सोचे की आज ये काम कर लिया जाए. स्थानीय होने के नाते विद्यालय से ज्यादा लगाव है."- गौतम कुमार, सहायक शिक्षक

केके पाठक के निर्देश पर चल रहा निरीक्षण: बतातें चलें कि केके पाठक के आदेश पर राज्य के सभी स्कूलों का निरीक्षण चल रहा है. स्कूल से गैर हाजिर या लेट आने वाले शिक्षकों के साथ ही स्कूल एवं क्लास की व्यवस्था ठीक नहीं पर भी कार्रवाई हो रही है. इसलिए शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. प्रधानाध्यापक के साथ ही शिक्षक अपने स्कूल की व्यवस्था की ठीक करने में लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details