नवादा: जिले के रोह प्रखंड के ओहारी ग्राम निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक पचासी वर्षीय हरिद्वार सिंह अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने ग्राम के अश्विन दुर्गा मंदिर के पास स्थित तालाब के चारों ओर तथा विद्यालय प्रांगण में दो सौ से अधिक अशोक पेड़ का पौधा लगाए.
जीवन के अंतिम पड़ाव में भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं ये शिक्षक - शिक्षाविद के साथ-साथ हैं प्रखर समाजसेवी
नवादा जिले के पचासी वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने मंगलवार को दो सौ से अधिक अशोक का पेड़ लगाकर एक मिसाल पेश की है. क्षेत्र में इनकी पहचान शिक्षाविद के साथ-साथ इनकी एक प्रखर समाजसेवी के रूप में भी हैं.
![जीवन के अंतिम पड़ाव में भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं ये शिक्षक etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:09:30:1594913970-bh-naw-podharopan-vis01-bhc10075-16072020155837-1607f-1594895317-612.jpg)
पौधों की सुरक्षा के लिए किया गया पुख्ता इंतजाम
तना ही नहीं उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किया है. इसकी सुरक्षा के लिए हर पौधों के लिए बांस का अलग-अलग बाड़ा भी बनाया है. उनके इस नेक पहल को देखकर स्थानीय लोग भी इनके मदद के लिए आगे आए और इनके पार्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाने में सहयोग किए. यहीं कारण है कि आज दूसरे दिन भी पौधा लगाने और उसके घेराबंदी का कार्य जारी रहा.
शिक्षाविद के साथ-साथ हैं प्रखर समाजसेवी
शिक्षक के इस पहल की गांव वाले खूब सराहना कर रहे हैं. इस कार्य में उनके घर में बच्चे भी खूब सहयोग कर रहे हैं. इनकी सामाजिक कार्यों में शुरू से ही लगाव रहा है. जनहित के लिए अपने खुद के पैसों से कई काम किया है. क्षेत्र में शिक्षाविद के साथ-साथ इनकी पहचान एक प्रखर समाजसेवी के रूप में हैं. इसके पहले भी इन्होंने सकरी नदी के किनारे ओहारी गांव सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए अपने खर्चे से यात्री शेड बनाकर आम लोगों को समर्पित कर चुके हैं.