बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Teacher Suicide In Nawada : शिक्षक के शव के पास मिला रिवॉल्वर, फेसबुक पर डाला सुसाइड नोट - Nawada Crime News

नवादा में एक शिक्षक ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है. उसने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सुसाइड नोट भी पोस्ट किया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

suicide Etv Bharat
suicide Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 8:27 PM IST

नवादा :नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा टाल में एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली (Nawada Crime News) है. यही नहीं उसने सुसाइड नोट लिखकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शव के समीप से आत्महत्या में प्रयुक्त होने वाले एक नली रिवॉल्वर पड़ा मिला. साथ ही पास में मृतक की बाइक भी खड़ी थी. पुलिस ने रिवॉल्वर, मोबाइल और बाइक को बरामद कर थाने लायी.

ये भी पढ़ें - Nawada News : IRB जवान की पत्नी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप

घरवाले रखते थे निगरानी :घटना के संबंध में मृतक के पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र उत्तम कुमार मेसकौर प्रखंड के बड़ोसर पंचायत के अधगवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. विगत कुछ दिनों से इसके रहन-सहन में काफी बदलाव होने लगा. कभी-कभार घरवालों को बिना बताए इधर उधर चला जाता था. मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, जिसका इलाज भी कराया जा रहा था. इसके रवैये के कारण हम सभी परिवार वाले चिंतित रहते थे एवं इसके ऊपर निगरानी भी रखते थे, ताकि इधर-उधर भटक कर चला न जाए.

''गुरुवार की सुबह भी इसने हम सभी घर वालों को स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकला, फिर दो बजे वह मोटरसाइकिल से हिसुआ आया, लेकिन कुछ देर के बाद वह अपने फेसबुक पर खुद से आत्महत्या कर लेने की बातें लिखकर पोस्ट कर दिया. जिसे गांव के युवकों ने पढ़कर हम सभी घर वालों को सूचित किया. जानकारी मिलते ही हम सभी परिजन इसके खोज में निकल पड़े, लेकिन गांव के बगल में ही उडसा-बगोदर के टाल में शव मिला.''- महेंद्र सिंह, मृतक के पिता

फेसबुक पर छोड़ा सुसाइड नोट : मृतक ने सुसाइड नोट को फेसबुक पर डाल दिया. इसमें लिखा हुआ है, 'मेरी हत्या के झूठे आरोप में किसी को नहीं फंसाएं, मैं स्वयं यह संसार छोड़कर जा रहा हूं. मुझे संसार और परिवार वालों से बहुत मोहब्बत है. हम खुद स्वयं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का दोष नहीं है. मैं अपनी जिंदगी से ऊब गया हूं.''

तीन भाइयों में सबसे छोटा था उत्तम कुमार : बता दें कि मृत युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. युवक की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोगों की घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर हिसुआ पुलिस पहुंचकर आत्महत्या करने वाले रिवाल्वर एवं शव अपने कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details