बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: घर के बाहर बैठे थे सास-ससुर, महिला ने कमरा बंद कर की खुदकुशी.. तफ्तीश में जुटी पुलिस - Woman commits suicide in Nawada

नवादा में महिला ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत किस कारण से हुई है, यह जांच का विषय है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

नवादा में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
नवादा में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 7:51 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र क्षेत्र के मंझवे बाजार की यह घटना है. जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Nawada Crime News: घरेलु कलह से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

घर बंद कर महिला ने की खुदकुशी: घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतका घर पर अकेली थी. मृतका का पति घर से दूर मंझवे में ही अपनी सीमेंट दुकान पर था. महिला की सास और ससुर अपने पान के बरेठा में कार्य कर रहे थे. पति जब दोपहर को खाना खाने घर पर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद देखा. दरवाजा बंद देखकर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा, यह देखकर आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए.

आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं:किसी तरह दरवाजा खोलकर जब अंदर लोग गए तो देखा कि महिला मृत पड़ी हुई है. इसके बाद लोगों ने हिसुआ पुलिस को सूचना दी और महिला के मायके के परिजनों को भी घटना के संबंध में जानकारी दी. मृतक महिला की पहचान गौतम कुमार की 22 वर्षीय पत्नी कृति कुमारी के रूप में की गई है. उसको एक पुत्री भी है. महिला ने किस कारण आत्महत्या की है, परिजन यह बता नहीं पा रहे हैं.

"घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की मौत किस कारण से हुई है, यह जांच का विषय है. परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. परिजनों के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी"- मोहन कुमार, थानाध्यक्ष, हिसुआ थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details