नवादा: बिहार के नवादा में दहेज के लिए (murder of woman in nawada)विवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्याकर दी गई है. मृतक की पहचान नवीन नगर मोहल्ला निवासी सूरज कुमार की पत्नी रानी देवी के रूप में की गई है. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज की खातिर पीट पीटकर हत्या कर दी है. इसके बाद ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
इसे भी पढ़ें:घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप: परिजनों ने बताया है कि कुछ ही दिनों पहले महिला के पति ने घर में बंद कर बुरी तरह से पिटाई करता था. इसी कारण वह बुरी तरीके से जख्मी हो गई थी. मारपीट करने के बाद कमरे में बंद भी कर दिया जाता था. जबकि ससुराल वाले महिला का इलाज भी नहीं करवाते थे. कई बार महिला की पिटाई की जानकारी मिलने पर मायके वालों ने इलाज कराया. इस दौरान कई बार चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भी भेजा है. पटना में इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने महिला को घर भेज दिया. उसके बाद ही महिला की मौत हो गई.