नवादा: बिहार में नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लालपुर पंचायत के तेवरिया ठेका गांव में पति पत्नी की संदेहास्पद मौत (Suspicious Death of Husband and Wife in Nawada) हो गई. मंगलवार की रात हुई मौत के बाद गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों के बीच मौत के वजह की तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ ग्रामीणों के बीच चर्चाएं हो रही हैं कि दोनों पति-पत्नी हमेशा ही शराब का सेवन किया करते थे तथा मंगलवार को अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत हुई है. जबकि कुछ लोगों में चर्चा है कि घर में अनाज का अभाव रहने के कारण उन लोगों को तीन चार दिनों से भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा था.
यह भी पढ़ें- बेतिया में थाने पर हमला मामला: चश्मदीद से सुनिए कैसे भीड़ ने की हवलदार की हत्या
नहीं थी कोई संतानः लोगों ने बताया कि पति लकवाग्रस्त था. उनकी कोई संतान भी नहीं थी. इसलिए लगातार भूख से जझते रहने के बाद जहर खा लेने से मौत होने की आंशका जताई जा रही है. हालांकि कौआकोल पुलिस द्वारा दोनों की स्वभाविक मौत बताकर शव को आनन-फानन में दाह संस्कार भी करवा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तेवरिया ठेका निवासी 45 वर्षीय जासो भुल्ला एवं उसकी पत्नी रोशनी देवी मंगलवार को पूरी तरह से स्वस्थ अवस्था में थे.