बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग को मिला सूरजभान सिंह का आशीर्वाद, कहा- उनका हर मिशन पूरा हो - Ram Vilas Paswan

लोजपा (LJP) में बगावत के बाद पारस गुट (Paras Group) के लोजपा नेता सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की फूट नहीं है. मेरा आशीर्वाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ है, उनका हर मिशन पूरा हो.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 22, 2021, 8:03 PM IST

नवादा: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में चल रहे वर्चस्व की लड़ाई के बीच पार्टी के पूर्व सांसद और पशुपति पारस गुट (Pashupati Paras) के नेता सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी है. मेरा आशीर्वाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ है.

ये भी पढ़ें-प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पशुपति पारस- 'भतीजा तानाशाह हो जाए तो चाचा क्या करेगा'

''पार्टी में किसी प्रकार की फूट नहीं है. ये रामविलास पासवान की पार्टी है. मेरा आशीर्वाद चिराग पासवान के साथ है, उनका हर मिशन पूरा हो. किस परिवार में मतभेद नहीं होते हैं, ये भी एक पारिवारिक मतभेद है जो बहुत जल्द सुलझ जाएगा.''-सूरजभान सिंह, लोजपा नेता, पारस गुट

सूरजभान सिंह, लोजपा नेता, पारस गुट

नवादा में पारस गुट के नेता सूरजभान
दरअसल, सूरजभान सिंह अपने भाई और सांसद चंदन सिंह के साथ नवादा पहुंचे थे. जब उनसे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव समेत विपक्ष के कुछ नेताओं के द्वारा ये कहने पर कि एलजेपी एक जाति विशेष की पार्टी रह गई है और उसके हेड सूरजभान सिंह हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

RJD नेता रीतलाल पर कसा तंज
सूरजभान सिंह ने इशारों-इशारों में राजद (RJD) रीतलाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बात उनके बारे में की जाती है, जिनका अपना कुछ वजूद होता है. एलजेपी कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं करती है. यहां सभी जातियों को बराबर का सम्मान दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-चिराग का चाचा पारस पर 'इमोशनल अटैक', कहा- सगा बेटा रहता तो भी यही करते?

बता दें कि पशुपति पारस गुट ने पार्टी के उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को लोजपा का एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया था. उन्हें चुनाव प्रभारी भी बनाया गया. सूरजभान सिंहकी निगरानी में हुए चुनाव में वे निर्विरोध चुने गए हैं. हालांकि, पारस का अध्यक्ष बनना पहले से ही तय माना जा रहा था. क्योंकि चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट का कोई सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ था. वहीं, चिराग गुट का दावा है कि पार्टी के अधिकतर नेता उनके साथ हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 78 में से 50 सदस्य का समर्थन चिराग के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details